प्रयागराज : मदरसों में छात्र-छात्राओं को दी जाएगी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस शिक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। अनुदानित,मान्यता प्राप्त मदरसों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए नई तकनीकी विश्वस्तरीय कालेजों में प्रवेश के लिए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने नई पहल शुरु की है। मदरसों में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की शिक्षा दी जाएगी। 

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कृष्ण मुरारी ने बताया कि बच्चों के पाठ्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को शामिल करने से उनकी बौद्धिक एवं तार्किक क्षमता में वृद्धि होगी। इसके साथ ही आगे की शिक्षा व रोजगार के नये द्वार खुलेंगे। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रशिक्षण अध्यापकों को दिया जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की जानकारी देने के लिए विषय विशेषज्ञों के सहयोग से 22 वीडियो बनाए गए हैं। अब अन्य शैक्षिक बोर्ड से कदम ताल मिलाने के लिए मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी कोर्स को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें -बाराबंकी डीएम ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण, दो पर गिरी गाज

संबंधित समाचार