हरदोई : दामाद ने घर के आंगन में सो रही सास पर किया बांके से वार
हरदोई, अमृत विचार। छुटौती के बाद भी पत्नी को जबरन विदा करने का दबाव बना रहे दामाद ने अपने कुछ साथियों के साथ आधी रात को ससुराल पर धावा बोल दिया और वहां आंगन में सो रही अपनी अधेड़ सास के ऊपर बांके से हमला करते हुए बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया। पुलिस ने दी गई तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि टड़ियावां थाने के पेंग निवासी शकील पुत्र छोटे खां ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि करीब ढाई साल पहले उसने अपनी बेटी काजल की शादी सीतापुर ज़िलेे के छोटी सेज थाना पिसावां निवासी इज़हार पुत्र अतहर के साथ की थी। चूंकि उत्पीड़न के चलते उसकी बेटी की छुटौती हो गई और वह मायके में रह रही हैं।उधर इज़हार काजल को जबरन विदा कराने का दबाव बना रहा था।
बुधवार की रात को शकील अपने बच्चों के साथ छत पर सो रहा था। नीचे आंगन में उसकी 50 वर्षीय पत्नी हीरा सो रही थी। आधी रात को करीब एक बजे इज़हार और उसके साथियों सलाहउद्दीन,मन्नी,कदीर व रशीद ने हमला बोलते हुए उसकी पत्नी हीरा के ऊपर बांके से वार कर उसे बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया, उसके बाद जानमाल की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। ज़ख्मी हीरा को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उधर पुलिस ने दी गई तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।
महिला ने ससुराल में की आत्महत्या
एक 26 वर्षीय महिला ने ससुराल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसका पता होते ही वहां पहुंचें उसके मायके वाले फिलहाल किसी आरोप से इंकार कर रहें हैं। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को अपने कब्ज़े में ले लिया है।
बताया गया है कि बेहटा गोकुल थाने के कुँअर पुर निवासी छोटक्के की 26 वर्षीय पत्नी रंजना का शव शुक्रवार की दोपहर को उसके कमरें में फंदे पर लटका हुआ देखा गया। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में ले लिया। रंजना का मायका हरियावां थाने के बेला कपूरपुर में बताया गया है। उसके पिता रामपाल ने बताया कि उसकी बेटी की शादी आठ साल पहले हुई थी। उसके एक बेटा भी है। रामपाल ने आगे बोला कि उसे फोन पर बताया गया कि रंजना ने आत्महत्या कर ली। जब वह उसकी ससुराल पहुंचा तो वहां उसकी बेटी का शव फंदे पर लटक रहा था। उसने फिलहाल किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि अगर तहरीर आती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें -सोनभद्र: मंत्री जितिन प्रसाद ने रेणु नदी पर बने सेतु का किया लोकार्पण
