बहराइच : अपनी ही सरकार में कोतवाली में धरने पर बैठ गए भाजपाई, कोतवाल पर लगाए गंभीर आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। नगर कोतवाली में शुक्रवार को भाजपा के जिला कार्य समिति सदस्य समेत अन्य सदस्य अपनी ही सरकार में धरने पर बैठ गए। सूचना पाकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत अन्य पहुंच गए। हालांकि कुछ देर बाद सभी धरने से उठ गए।

कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित मौनी बाबा आश्रम में चल रहे विवाद के मामले को लेकर शुक्रवार शाम को भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी कोतवाली पहुंच गए। भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य प्रशांत मिश्रा की अगुवाई में सभासद और अन्य कार्यकर्ता पहुंचे। यहां पर भाजपा नेता का आरोप है कि कोतवाल से जैसे मामला बताया गया, वह भड़क गए। भाजपा नेता ने कोतवाल पर अभद्रता करने और धक्का देने का आरोप लगाया। इससे नाराज कार्यकर्ता कोतवाली में ही धरने पर बैठ गए। सभी कोतवाल पर अभद्रता करने और मनमानी करने का आरोप लगाने लगे। 

धरने की सूचना पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल भी पहुंच गए। उन्होंने सभी को समझाया। भाजपा नेता प्रशांत मिश्रा का कहना है कि पूर्व जिलाध्यक्ष के सामने भी अभद्रता की गई। इसके बाद सभी धरने से उठ गए। भाजपा नेता ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर कार्रवाई  की मांग की है।

नहीं दिया धक्का, पुराने मामले में दिखी है नाराजगी
कोतवाली में आए भाजपा नेता और अन्य से कोई विवाद नहीं हुआ न ही किसी को धक्का दिया है। कुछ मामले को लेकर भाजपा नेता नाराज हैं, जो उनके कार्य क्षेत्र से बाहर है। -ब्रह्मा गौड़, प्रभारी निरीक्षक

ये भी पढ़ें -बाराबंकी : संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, पुलिस ने कब्जे में लिया शव

संबंधित समाचार