पीलीभीत: एक दिन की छूट...खाबड़ को बना दिया झूला, बीड़ी भी सुलगाई, जानिए क्या है मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। वन्यजीव प्राणी सप्ताह के समापन के मौके पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी रहे। जिस स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, वह पीलीभीत टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज का मुस्तफाबाद सेक्शन यानि कोर एरिया कहलाया जाता है। वैसे तो इस स्थान पर नागरिकों के जाने पर पूर्ण पाबंदी है। कार्यक्रम को लेकर एक दिन की छूट सी मिली तो भीड़ के प्रवेश के बाद इस प्रतिबंधित एरिया में जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई।

बता दें कि कोर एरिया में हुए कार्यक्रम के दौरान लोगों में सीएम योगी आदित्यनाथ की एक झलक पाने का अलग ही क्रेज दिखाई दे रहा था। माधोटांडा -खटीमा मार्ग पर मुख्य सड़क से करीब एक से डेढ़ किमी के भीतर लगाए गए पंडाल तक पहुंचने के लिए ग्रामीण जंगल के रास्तों से होकर पहुंचे।
वन्यजीवों को बाहर निकलने के लिए लगाई गई खाबड़ को कोई उठाकर निकल रहा था तो कोई उसे झूला बनाकर बैठा हुआ था। इतना ही नहीं कई ग्रामीण तो जंगल के भीतर पहुंचने के बाद जब भीड़ के चलते सभास्थल तक नहीं पहुंच पाए तो बीच में ही बैठ गए और बीड़ी भी सुलगाई जाती रहीं।
वैसे तो सुरक्षा बंदोबस्त सख्त थे। पुलिस के अलावा वन विभाग के कर्मचारी भी ड्यूटी पर लगे हुए थे। लेकिन इसे देख अनदेखा करने में ही भलाई समझी जाती रही। जिसका जहां मन आया वह वहां तक घुसता चला गया। न तो जंगल के नियमों का पालन करने की सुध रखी न ही खुद की जान की फ्रिक। बड़ी संख्या में लोग जंगल घूमते हुए काफी अंदर तक भी पहुंच गए। हालांकि बाद में कुछ सुरक्षाकर्मियों ने जरुत इस बात पर ऐतराज जताते हुए लोगों को वापस करना शुरू कर दिया।
कई बार गिरी खाबड़, उठाकर सीधी कर दी गई
बता दें कि कोर एरिया होने के चलते यहां पर वन विभाग की ओर से खाबड़ लगाई गई है। मगर जब आवाजाही बढ़ी और लोग मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखाई दिए तो बार-बार खाबड़ उठाकर प्रवेश कर रहे थे। ऐसे में कई बार ये खाबड़ जमीन पर भी गिर गई। जिसे उठाकर वापस ग्रामीण रखते रहे। कई तो जंगल के भीतर प्रवेश करने के बाद पेड़ों पर लगे फल आदि भी तोड़कर ले जाते रहे।
कुछ नहीं..एक सेल्फी ही हो जाए
जंगल के रास्ते पर होते हुए जब कार्यक्रम स्थल तक भीड़ पहुंची तो कईयों को खड़े होने की भी जगह न मिल सकी। अब इतनी दूर आए भी थे तो वापस कैसे हो जाएं। ऐसे में मौका मिला तो कई जंगल की वादियों का ही लुत्फ उठाते रहे। चूंकि सड़क के बाद सीधे कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा कर्मी लगे हुए थे। कईयों ने भीतर पहुंचकर सेल्फी ली और वापस हो गए।
पेड़ों पर भी चढ़कर किए सीएम के दीवार
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई दिन से तैयारियां चल रही थी। दर्जनों बसें लगाई गई और उसमें सवार होकर लोग पहुंचाए गए। जिसके बाद कुर्सियां फुल हो गई और भीड़ चारों तरफ जमा थी। तो खाबर के भीतर की तरफ भी लोग घुस गए।
इसके बाद पेड़ों पर चढ़कर बैठ गए और दूर से ही सीएम की एक झलक पाने के लिए जुटे रहे। उनका उत्साह देखते बन रहा था। कोई पानी के इंतजाम करने को लगाई गई मेज पर खड़ा रहा तो कोई क्रेन पर भी चढ़ गया।
