हरदोई: दिलेश कुमार संभालेंगे सवायजपुर, राजदेव को सौंपी गई शाहाबाद की जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। सवायजपुर कोतवाली में तैनात एसएचओ सुनील कुमार सिंह का तबादला होने से वहां की कुर्सी खाली थी। एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने शाहाबाद कोतवाली में तैनात एसएचओ दिलेश कुमार सिंह को सवायजपुर की ज़िम्मेदारी सौंपी है। वहीं बेनीगंज में तैनात एसएचओ राजदेव मिश्रा अब एसएचओ शाहाबाद होंगे।एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने महकमें में फेरबदल करते हुए 7 इंस्पेक्टर और एक एसआई को इधर से उधर तैनात किया है।

एसपी गोस्वामी ने रिट सेल के प्रभारी उमाकांत दीपक को बेनीगंज की कमान सौंपी है। वहीं एसएचओ अतरौली ब्रजेश कुमार मिश्रा के लम्बी छुट्टी पर जाने से वहां पाली थाने में तैनात एसएचओ धीरज कुमार शुक्ला को तैनात किया है।सण्डीला कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर (रिज़र्व) अरविंद कुमार राय को पाली का एसएचओ बनाया है। जबकि टड़ियावां थाने में तैनात इंस्पेक्टर (रिज़र्व) हरिनाथ यादव को कोतवाली शहर भेजा है।

 इसके अलावा कासिमपुर थाने में तैनात एसएसआई एसआई सोमपाल गंगवार का तबादला पहले लोनार थाने किया गया था, लेकिन एसपी ने उसमें बदलाव करते हुए श्री गंगवार को अरवल थाने की ज़िम्मेदारी सौंपी है। चूंकि वहां तैनात रहे श्यामू कनौजिया का गैर जनपद तबादला होने से वहां की कुर्सी खाली पड़ी हुई थी।

यह भी पढ़ें:-देवरिया नरसंहार: प्रेमचंद समेत पांच आरोपियों के घर चलेगा बुलडोजर! प्रशासन ने चस्पा किया नोटिस

संबंधित समाचार