अमरोहा: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व कोतवाली पुलिस ने पकड़ा 45 लाख रुपये का डोडा
अमरोहा। मुखबिर की सूचना पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए तीन क्विंटल 510 ग्राम डोडा के साथ तस्कर को दबोच लिया। पकड़े गये नशीले पदार्थ की कीमत 45 लाख रुपए आंकी गई है।
क्षेत्र में लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी करने का मामला प्रकाश में आ रहा था। शनिवार की तड़के कोतवाली पुलिस एवं नारकोटिक्स टास्क फोर्स को बड़ी सफलता मिली। चेकिंग के दौरान टीम ने ब्लॉक तिराहे से अजीम निवासी मोहल्ला नूरी मस्जिद देवचरा थाना भमोरा जनपद बरेली को पकड़ लिया।
कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में उसने बताया कि वह डोडा का तस्कर है। उसने बताया कि उसके साथी तौफीक व इम्तियाज निवासी ग्राम गोटिया थाना भमोरा जनपद बरेली डोडा बदायूं से खरीद कर लाते हैं। इसे बेचने के उद्देश्य से हसनपुर क्षेत्र में छिपा दिया था।
गजरौला के आसपास हाईवे पर दिल्ली से आने वाले अच्छे ग्राहक मिल जाते है। अजीम की निशानदेही पर टीमों ने ईको गाड़ी में रखे तीन क्विंटल 510 ग्राम डोडा को बरामद कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए सीओ अरुण कुमार ने बताया कि अजीम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है। पकड़े गये डोडा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 45 लाख रुपये बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: रास्ते में घेरकर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर... रिपोर्ट दर्ज
