आदेश दरकिनार: रात में फिर घरों में बिजली चेकिंग, लोगों की उड़ रही नींद

आदेश दरकिनार: रात में फिर घरों में बिजली चेकिंग, लोगों की उड़ रही नींद

बरेली, अमृत विचार। आदेश को दरकिनार कर रात में फिर से बिजली विभाग की टीमों ने विजिलेंस के साथ घरों में छापेमारी कर बिजली चेकिंग शुरू कर दी है। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। उनकी नींद उड़ रही है।

पिछले दिनों प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था से संबंधित जांच समिति ने विकास भवन सभागार में बिजली अधिकारियों के साथ बैठक कर रात में चेकिंग नहीं करने के लिए आदेश दिए थे। समिति के सभापति डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा था कि सूर्यास्त से सूर्योदय तक कोई भी छापेमारी न की जाए। इसके बाद कुछ दिन शहर और देहात में रात में बिजली चेकिंग बंद कर दी गई, मगर अब फिर शुरू कर दी गई है। दो दिन पहले रात में टीम ने शाहदाना में कई घरों में चेकिंग की थी। इस पर लोगों ने आपत्ति जताई थी।

विजिलेंस टीम रात में कोई चेकिंग नहीं कर रही है। बिजली के अधिकारी सुरक्षा के लिहाज से टीम को साथ ले जाते हैं।-मीनाक्षी शर्मा, सीओ विजिलेंस

ये भी पढे़ं- बरेली: रामपुर गार्डन में कार टकराने पर भिड़े दो पक्ष, तीन लोगों ने एक युवक को जमकर पीटा