अमरोहा: समझौता कराने के प्रयास में चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, कई दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल
अमरोहा, अमृत विचार। प्रेम-प्रसंग में घर से फरार हुई किशोरी के मामले में आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए दोनों पक्षों में समझौता कराने की कोशिश में नन्हेड़ा चौकी इंचार्ज नप गए हैं। मामले में चौकी परिसर में रुपयों के लेनदेन से जुड़ा वीडियो सोशल साइट पर वायरल होने के बाद एसपी ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर थाना नौगावां सादात के एसएसआई राम प्रकाश तिवारी को चौकी इंचार्ज बनाया गया है।
अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान की नाबालिग बेटी का गांव में ही रहने वाले युवक के साथ प्रेम-प्रसंग था। लगभग सप्ताह भर पूर्व किशोरी अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। किशोरी के पिता ने नन्हेड़ा पुलिस चौकी में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई थी। पुलिस की सख्ती के चलते बुधवार को दोनों पक्ष चौकी पहुंच गए थे।
वहां आपसी सहमति से दोनों में समझौता हो गया। चौकी इंचार्ज सत्यदेव सिंह ने कार्रवाई करने की बजाए समझौते को स्वीकार कर लिया। दोनों पक्षों के बीच चौकी परिसर में हुए रुपयों के लेनदेन से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल साइट पर वायरल हुआ था। इसमें दो लोग नोट गिनते हुए दिखाई दे रहे थे। इसी वीडियो के आधार पर एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने चौकी इंचार्ज सत्यदेव सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।
इसके अलावा चार दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया है। एसपी ने पीआरओ शौकेंद्र सिंह को नौगावां सादात थाने में एसएसआई की जिम्मेदारी दी है। पुलिस लाइन से सतीश कुमार को गजरौला, नौगावां सादात में तैनात एसएसआई रामप्रकाश तिवारी को नन्हेड़ा चौकी प्रभारी जबकि गजरौला थाने में तैनात दरोगा विकास त्यागी को वॉच एंड वार्ड हाईवे बनाया गया है।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व कोतवाली पुलिस ने पकड़ा 45 लाख रुपये का डोडा
