रामनगर: सिंचाई नहर में मिला शव, पुलिस तफ्तीश में जुटी 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। छोई में नहर में शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि छोई पनचक्की की नहर में नग्न अवस्था में एक शव पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मृतक की शिनाख्त गोविंद फर्त्याल उम्र 60 साल पुत्र भोपाल सिंह किशनपुर छोई के रूप में हुई। 

WhatsApp Image 2023-10-08 at 13.27.31_6cb699c8

मृतक विधायक दीवान सिंह बिष्ट के समधी लगते हैं। वह अपने पीछे दो पुत्र एवम एक पुत्री छोड़ गए हैं। हालांकि उनकी मृत्यु कैसे हुई यह अभी संशय बना हुआ है लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों ने  बताया कि बीती रात गोविंद अपने खेत मे रखवाली के लिए गए थे। और रविवार की सुबह उनका शव नग्न अवस्था मे मिला है। पुलिस ने मृतक गोविंद के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीएम के बाद वास्तविकता सामने आएगी। फिलहाल अभी परिजनों द्वारा कोई तहरीर नही दी है।

संबंधित समाचार