एशिया के सबसे बड़े एयर शो का हुआ आगाज, एयर शो नहीं मानों महाकुम्भ का मेला, घाट पर पहुंची लाखों की भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। प्रयागराज में एयरफोर्स है यह 91वां स्थापना दिवस नही मानो महाकुंभ का मेला हो। समंगम और अरैल घाट पर सुबह से ही लाखो की भीड़ देखकर यह लग रहा कि 2025 का महाकुम्भ शुरु हो गया है। एयर शो में आज 120 विमानों का एयर शो होगा। इससे पहले बमरौली एयरपोर्ट में फुल ड्रेस परेड चल रही है। 8 हजार फीट की ऊंचाई से वायु सेना के जवानों ने जंप किया। ए एन 32 विमान से 10 पैराट्रूपर्स ने ऊंचाई से छलांग भी लगाई।

जवानों ने मारुति जिप्सी को 5 मिनट में खोलकर बांधा। आसमान में 3 कमांडो ने हेलिकॉप्टर से लटक कर एयरचीफ मार्शल को सलामी दी। इतना ही नही कई हैरतंगेज कलाओ का प्रदर्शन किया। इस एयर शो पहली बार महिला ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी भारतीय वायु सेना दिवस की परेड का जिम्मेदारी अपने कंधो पर हैं। ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी कॉम्बैट यूनिट में कमांड अपॉइंटमेंट पाने वाली पहली महिला वायुसेना अधिकारी हैं। उनके पास करीब 2800 घंटे से ज्यादा का फ्लाइंग अनुभव है।

जल और थल सेना के विंटेज विमान भी इसमें भाग लेंगे। चिनूक, सूर्य किरण जैसे हेलिकॉप्टर अपने हैरतअंगेज करतबों से सभी को हैरान करेंगे। खास बात यह है कि स्थापना दिवस पर वायु सेना के नए ध्वज का अनावरण किया गया। यह 72 साल बाद मिला है। इसका अनावरण एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने अनावरण किया। इसमें एयरफोर्स के एंबलम यानी प्रतीक चिह्न को शामिल किया गया है।

एयरफोर्स की स्थापना 1932 में हुई थी। उस समय रॉयल एयर फोर्स का झंडा था। देश की आजादी के बाद 1952 में पहली बार तिरंगे और एयरफोर्स के गोल साइन को शामिल किया गया था। तब से यही फ्लैग वायुसेना की पहचान बनी रही है। एयरफोर्स के इतिहास में पहली बार 91वें स्थापना दिवस के अवसर पर झंडे को बदला गया है।

इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी मौजूद रहेंगे। प्रशासन ने भी इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। डायवर्जन लागू कर दिया गया है। सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम हैं। एयर शो में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल हैं। इसके अलावा तीनों सेनाओं के चीफ भी आमंत्रित किये गये हैं। सीएम योगी के उत्तराखंड दौरे पर होने के कारण उनके प्रतिनिधि के रूप में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी होगे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: गेहूं, जौ और राई पेट और शरीर को पहुंचाता है नुकसान, जानिए बीएचयू आईएमएस के डॉक्टर ने क्या कहा...

संबंधित समाचार