लखनऊ : घर पर सोलर लगाने में सरकार कर रही मदद, जनेश्वर मिश्र पार्क में कल लगेगा कैंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाना है। इसके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से लगातार प्रयास जारी हैं। इसके लिए योजनायें भी चलाई जा रही हैं। सोमवार को गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में बूथ कैंप लगाया जा रहा है। जहां पर सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं की न सिर्फ जानकारी दी जायेगी, बल्कि सोलर रूफटॉप योजना को जो लाभ लेना चाहता होगा। उनकी मदद भी करने की बात बताई जा रही है।

यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार की सोलर एनर्जी पालिसी 2022 के तहत प्रदेश के लिए 6,000 मेगावाट सोलर रूफटॉप संयन्त्र (आवासीय और गैर आवासीय) की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए सोलर रूफटॉप संयन्त्र (आवासीय, गैर आवासीय) की स्थापना के लिए बूथ कैम्प के माध्यम से हर घर सोलर अभियान चलाया जाना है।

इसी के तहत जनेश्वर मिश्र पार्क परिसर में सोलर रूफटॉप योजना से होने वाले लाभ एवं भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदान आदि के सम्बन्ध में एक बूथ कैम्प का आयोजन किया गया है।  योजना का लाभ उठाने के लिए सभी जन सामान्य इस कैंप में आ सकते हैं।

यह भी पढें: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज वाराणसी में, आईआईटी बीएचयू के स्टूडेंट काउंसिल सविर्सेज कार्यक्रम में लिया हिस्सा

संबंधित समाचार