लखनऊ निदेशालय पर शिक्षकों का बड़ा प्रदर्शन, पुरानी पेंशन बहाली की उठाई मांग - निशातगंज पुल पर लगा भीषण जाम
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के आवाहन पर पुरानी पेन्शन बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर आज सोमवार को राजधानी स्थित शिक्षा निदेशालय में हजारों की संख्या में शिक्षक इक्कट्ठा हुए हैं।

तख़्त बदल दो ताज बदल दो के नारे के साथ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री इन्द्रासन सिंह ने अपनी बात शुरू की। मंच से बुलंद आवाज के साथ उन्होंने महानिदेशक पर हमला बोलते हुए कहा कि यह अधिकारी जबतक पूरी शिक्षा व्यवस्था को श्मशान घाट तक नही पहुँचा देगा। तब तक रुकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि हमे जो कुछ भी मिला है वह संघर्ष के दम पर मिला है। इसलिए हम संघर्ष के दम पर अपना अधिकार लेकर रहेंगे।

इस अवसर पर आजमगढ़ से आये माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष सर्वेश्वर पांडेय ने कहा कि जिस तरह जीने के लिये हवा और पानी की आवश्यकता होती है। ठीक उसी प्रकार पुरानी पेंशन से कम पर बिल्कुल मानने वाले नहीं हैं।
.jpg)
आजमगढ़ के माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष ब्रजेश राय पुरानी पेंशन बहाली के लिए लम्बे समय से संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन हमारी सेवानिवृत्ति के बाद सम्मान सहित जीवन जीने का आधार है और इसे हम लेकर ही रहेगें।

निशातगंज पुल पर लगा भीषण जाम
निदेशालय पर शिक्षकों के प्रदर्शन में हजारों की भीड़ शामिल है। इसके चलते निशातगंज से हजरतगंज को जोड़ने वाले पुल पर भीषण जाम लग गया है। पुलिस के जवान ट्रैफिक को डाइवर्ट कर जैसे-तैसे निकाल रहे हैं। ऑफिस का समय होने के चलते लोगों को जाम में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग तेज धूप में सड़क पर खड़े रहने को मजबूर हो गए हैं।
ये भी पढ़ें -AMU News : छात्रों ने किया फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन, लगाए इजरायल विरोधी नारे
