AMU News : छात्रों ने किया फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन, लगाए इजरायल विरोधी नारे   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अलीगढ़, अमृत विचार। हमास के इजरायल पर हुए हमले में हजारों लोग हताहत हुए हैं। इजरायल की सेना अपने लोगों को बचने के लिए लगातार फिलिस्तीन पर जवाबी कार्रवाई कर रही है। इसके बीच रविवार देर शाम अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने परिसर में फिलिस्तीन के समर्थन में मार्च किया और इजरायल के विरोध में नारे लगाए। 

इस प्रदर्शन का वीडियो भी अब वायरल हो रहा है। छात्र परिसर में स्थित मौलाना आजाद लाइब्रेरी कैंटीन पर इकठ्ठा हुए। यहाँ से मार्च शुरू करते हुए छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना था कि फिलिस्तीन अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए हक़ की लड़ाई लड़ रहा है। जबकि उन्हें आतंकवादी बताया जा रहा है।  

ये भी पढ़ें -Deoria Murder Case: शिवपाल यादव का भाजपा विधायक पर पलटवार, कहा- 'सियासी रोटी सेंकना बंद करें'

संबंधित समाचार