बरेली: माफिया अशरफ का साला सद्दाम बदायूं और आतिन रामपुर जेल में शिफ्ट
बरेली, अमृत विचार। जेल प्रशासन के लिए सिर दर्द बने माफिया रहे अशरफ के साले सद्दाम का बदायूं जिला जेल और उसके गुर्गे अतिन जफर को रामपुर जेल में शिफ्ट किया गया है। बिथरी पुलिस के साथ दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से बदायूं और रामपुर के लिए भेजा गया। यह शिफ्टिंग प्रशासनिक आधार पर बताई जा रही है।
एसटीएफ ने एक लाख के इनामी सद्दाम को 28 सितंबर को दिल्ली के मालवीय नगर के डीडीए फ्लैट से गिरफ्तार किया था। वह अपनी प्रेमिका सपा सरकार में रहे दर्जा राज्य मंत्री की बेटी से मिलने जा रहा था। इसके बाद उसे बिथरी थाने लाया गया, जहां से बिथरी पुलिस ने सद्दाम को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा था। जबकि अतिन जफर के खिलाफ गैर जमानती वारंटी जारी किया गया था, जिसे बरेली पुलिस प्रयागराज से गिरफ्तार कर लाई थी। इसे भी कोर्ट में पेश करने के बाद भेज भेजा गया था। दोनों पर आरोप था कि 11 फरवरी को बरेली जेल में अतीक के बेटे असद समेत नौ लोग अशरफ से मिले थे। इसमें शूटर विजय उर्फ उस्मान चौधरी, गुड्डू मुस्लिम और गुलाम भी शामिल थे। 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या की गई थी। सद्दाम पर जेल में बंद रहे अतीक और अशरफ को वीआईपी ट्रीटमेंट दिलवाने और बिना-रोकटोक मिलाई करने के आरोप भी थे। जेल स्टाफ से उसकी साठगांठ थी।
केंद्रीय कारागार-दो बरेली में बंद बंदी सद्दाम को बदायूं और अतिन जफर को मंगलवार को रामपुर की जिला जेल में शिफ्ट किया गया है। दोनों को प्रशासनिक आधार पर दूसरी जेलों में शिफ्ट किया गया है। -विपिन मिश्रा, जेल अधीक्षक, केंद्रीय कारागार- दो बरेली
ये भी पढे़ं- बरेली: ठेले वालों के खिलाफ व्यापारियों ने एसएसपी को दिया ज्ञापन
