बरेली: ठेले वालों के खिलाफ व्यापारियों ने एसएसपी को दिया ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। ठेलों पर आसामाजिक तत्वों द्वारा कुतुबखाना पर जमावाड़ा होना, हठधर्मिता और दबंगई दिखाने के विरोध में आज पंजाबी मार्केट व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने आए व्यापारियों ने बताया कुतुबखाना पुल का निर्माण चल रहा है। पुल के नीचे रोड पर ठेलों की बहुत अधिक मात्रा में भरमार होती जा रही है। जिससे अतिक्रमण होता है जो कि नियम विरुद्ध है। 

इन ठेलों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। यह शहर का व्यस्तम बाजार है जिससे व्यापारियों को असुरक्षा होती है। इस बाजार में महिलाएं और बच्चे भी आते हैं। इन तत्वों का व्यापारी विरोध करते हैं। आए दिन यह लोग झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं और हठधर्मिता करते हैं। जिससे बाजार में अपराध बढ़ने की आशंका होती जा रही है।

ये भी पढे़ं- बरेली: निजी हॉस्पिटल में दो महिलाओं की मौत से मचा कोहराम, जमकर हुआ हंगामा


संबंधित समाचार