Mulayam Singh Yadav: नेता जी को श्रद्धांजलि देने के लिए सैफई में भीड़, अखिलेश यादव संग इन हस्तियों ने पुष्पांजलि की अर्पित

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा के सैफई में नेता जी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही।

इटावा के सैफई में नेता जी मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही। समाधि स्थल पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।

इटावा, अमृत विचार। सैफई में धरती पुत्र नेताजी मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रथम पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। नेताजी को श्रद्धाजंलि देने के लिए सपाइयों के साथ काफी लोग भी आए। इस मौके पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव सहित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे। 

मुलायम सिंह

नेताजी अमर रहे…जब तक सूरज चांद रहेगा नेता जी का नाम रहेगा कहकर नेताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर सैफई में समाधि स्थल पर सपा के कार्यकर्ता और लोग श्रद्धांजलि दे रहे है। किसानों दलितों मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले सपा सस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव की आज यानी 10 अक्टूर को पहली पुण्यतिथि है। उनकी पहली पुण्यतिथि को लेकर पैतृक गांव सैफई में समाधि स्थल के पास में उनकी एक बड़ी सी फोटो लगाई गई।

इसी के साथ समाधि स्थल को फूलों से सजाया गया। विशाल पंडाल में नेताजी को पुष्प अर्पित करने के लिए सपा के साथ लोग भी आ रहे है। नेता जी की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव सहित बड़ी तादाद में समाजवादी नेता कार्यकर्ता नेताजी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे। इस दौरान सैफई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।  

जो बसते हैं दिल में लोगों के, वो जाकर भी कहीं न जाते हैं 

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि देने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि जो बसते हैं दिल में लोगों के, वो जाकर भी कहीं न जाते हैं। आपके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन करते हुए उन्हें और भी साकार और सार्थक करने की वचनबद्धता के साथ अभूतपूर्ण श्रद्धांजलि!

 

संबंधित समाचार