अलीगढ़: मोबाइल पर अचानक बजी अजीब रिंगटोन, लोग चौंके, इस वजह से भेजा गया था अलर्ट मैसेज 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अलीगढ़। आज सुबह करीब 11.30 बजे के दस मिनट के अंतराल पर मोबाइल नंबर पर दो अलर्ट मैजेज आए। जैसे ही ये मैसेज आए इसके बाद ही मोबाइल पर एक अजीब सी वार्निंग टोन बजने लगी। जिसने भी इसे सुना वो चौंक गया। हालांकि सरकार ने पहले से ही नागरिकों को चेता दिया था कि इस तरह के मैसेज आने वाले हैं इसलिये जनता से अनुरोध है कि आप घबराएं नहीं। लेकिन जैसे ही ये रिंग बजी तो लोग घबरा गए। इसके बाद ये रिंग टोन अचानक बंद हो गई। रिंग टोन के साथ एक मैसेज भी फ्लैश हो रहा था जो इस प्रकार था-

alert

जिसके बाद दस मिनट के अंतराल पर फिर से पाप अप मैसेज आया और रिंग बजने लगी। ये ऐसी टोन थी जिसे लोगों ने आजतक नहीं सुना था। मैसेज को पढ़ने पर ज्ञात हुआ कि ये भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश था। उसमें लिखा था कि कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है।

यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधनप्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए अलीगढ़ के जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि यह सिर्फ एक अलर्ट मैसेज था जो आपको आपदा के प्रति सतर्क करने के लिए किया गया था।

यह वास्तविक आपात का संकेत नहीं था। इससे बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है। बता दें कि भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से ये संदेश दिया था। इसका उद्देश्य था कि जब कोई आपदा आए तो जनता कोफोन के माध्यम से ही अलर्ट कर दिया जाए। 

 

संबंधित समाचार