लखनऊ: योगी कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, डॉक्टर अब 62 की जगह इतने वर्षों में होंगे रिटायर...
लखनऊ। राजधानी में लोकभवन में चल रही योगी कैबिनेट की मीटिंग समाप्त हो गई। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यह बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। बैठक में 23 प्रस्ताव पेश किये गए थे जिनमें 19 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। कैबिनेट के सबसे बड़े फैसले में इस बात पर मुहर लगी है कि जो बच्चे बुजुर्ग माता-पिता की सेवा नहीं करते हैं उनको संपत्ति से बेदखल कर दिया जाएगा।
योगी कैबिनेट की मीटिंग की पूरी जानकारी सूबे के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने एक प्रेसवार्ता द्वारा साझा की। उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में तय हुआ कि डाक्टरों की रिटार्यमेंट में उम्र अब 65 साल की गई है।
अभी तक चिकित्सकों की रिटायरमेंट की उम्र 62 साल थी। हालांकि प्रशासनिक पदों पर बैठे चिकित्सकों के लिए यह सुविधा नहीं है। उन्होंने चिकित्सकों की रिटायरमेंट की उम्र के बारे में बताया कि जिला कुष्ठ रोग अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी 62 साल में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। वहीं अन्य चिकित्सक भी 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हो सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 16 जिलो के 18 बस स्टैंड को पीपीपी मॉडल पर बस पोर्ट बनाया जाएगा। ललितपुर में फार्मापार्क के लिए जमीन निशुल्क आवंटित की जाएगी। वहीं बरुण अर्जुन विश्वविद्यालय शाहजहांपुर की स्थापना का प्रस्ताव मंजूर किया है। वहीं मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर योजना को हरी झंडी दी गई है। वहीं 15 से 25 प्रतिशत तक राजस्व व्रद्धि करने वाले नगर निकाय को सरकार अतिरिक्त मदद करेगी। इसके अलावा सांस्कृतिक, धार्मिक स्थलों, पौराणिक स्थलों के संरक्षण के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इस प्रेसवार्ता में ऊर्जा मंत्री के साथ वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री, सुरेश खन्ना के अतिरिक्त परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: अयोध्या: मवई क्षेत्र में मिले छह गैर मान्यता प्राप्त स्कूल, दर्ज होगी एफआईआर
