अयोध्या: मवई क्षेत्र में मिले छह गैर मान्यता प्राप्त स्कूल, दर्ज होगी एफआईआर
अयोध्या। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कराई गई जांच में मवई ब्लाक में छह स्कूल बिना मान्यता के संचालित पाए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने इन सभी के संचालकों को तत्काल स्कूल संचालन बंद करने के निर्देश दिए हैं। यदि स्कूल संचालन नहीं बंद होता है तो संबंधित संचालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी सूचना के अनुसार मवई के फिजानगर बस्तरा में कन्हैयालाल स्मारक विद्यालय, रसूलपुर रोड पर प्रगतिशील पब्लिक स्कूल परौली, स्वामी विवेकानंद मवई रोड चकापुरा, श्रीमती प्रेमादेवी शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान हंसराजपुर, श्री सीताबोध शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान रामगरा हंसराजपुर, बाबा विवहार मेमोरियल स्कूल दिगंबरपुर गैर मान्यता के अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर दी गई है। इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी को इनका संचालन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि संचालन पाया गया तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें: अलीगढ़: मोबाइल पर अचानक बजी अजीब रिंगटोन, लोग चौंके, इस वजह से भेजा गया था अलर्ट मैसेज
