लखनऊ : कंट्रोल रूम में करें अवैध कब्जे की शिकायत, जारी किया गया नंबर 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। आसपास सरकारी भूमि पर कब्जा है तो लोग जनहित में कंट्रोल रूप पर कॉल करें। जिसकी कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापना कर नंबर जारी किया गया है। जहां शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा और कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

एडीएम प्रशासन डॉ. शुभि सिंह ने बताया ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष संख्या 56 में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने भूमि विवाद कंट्रोल रूम की स्थापना की। जिसका सीयूजी नंबर 8887019108 व टेलीफोन नंबर 0522-2611118 जारी किया गया है। यदि आपके क्षेत्र अथवा गांव में नाली, सड़क, खड़ंजा, तालाब, चारागाह समेत अन्य सार्वजनिक भूमि या संपत्ति पर अवैध कब्जा है या किया जा रहा है तो सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस व प्रशासन की टीम कार्रवाई करेगी। शिकायतकर्ता द्वारा दी गई जानकारी गोपनीय रखी जायेगी ।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 300 करोड़ की ड्रग्स रिकवरी के फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार