मुरादाबाद: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच के लिए अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

हाईकोर्ट बेंच नहीं तो वोट नहीं के अधिवक्ताओं ने लगाए नारे, पीलीकोठी पर प्रदर्शन के दौरान सरकार पर लगाया हठधर्मिता का आरोप

मुरादाबाद, अमृत विचार। पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्ववान पर दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी व अन्य अधिवक्ता संगठनों से जुड़े वकीलों ने कचहरी परिसर से जुलूस निकालकर पीलीकोठी चौराहे पर प्रदर्शन किया। हाईकोर्ट बेंच नहीं तो वोट नहीं के अधिवक्ताओं ने लगाए नारे

बुधवार की दोपहर 12:00 बजे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ता पहले बार एसोसिएशन परिसर में एकत्रित हुए। यहां से के जुलूस के रूप में एसबीआई और महिला थाना होते हुए पीली कोठी चौराहा पहुंचे।

दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना, महासचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना अधिवक्ता और वादकारियों के हित में है। प्रदर्शन में एसोसिएशन के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य सुरेश चंद्र गुप्ता, विनीत भटनागर, हरिशंकर आर्य, रमा पांडेय, पारूल अग्रवाल सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : जयंती पर लोकनायक जयप्रकाश को सपाइयों ने किया याद

संबंधित समाचार