अलीगढ़: एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता क्रिकेटर रिंकू सिंह ने कप्तान संग प्रधानमंत्री को भेंट किया बल्ला
अलीगढ़। भारतीय खिलाड़ियों ने चीन में संपन्न हुए एशियाई खेलों में काफी दमदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में स्वाभाविक रूप से देश के लोग उनके प्रदर्शन से बेहद खुद हैं। इसी कड़ी में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता क्रिकेटर व भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह व कांस्य पदक विजेता एथलीट गुलवीर सिंह ने मंगलवार को पीएम मोदी के निमंत्रण पर दिल्ली पहुंचकर उनसे भेंट की।
इस मौके पर एशियाई खेलों में क्रिकेट में गोल्ड जीतने वाली इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पीएम मोदी को बल्ला भी भेंट किया। इस बल्ले पर सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर थे। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ व रिंकू सिंह से पीएम मोदी से बातचीत भी की। एथलीट गुलवीर सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद होकर काफी खुश नजर आ रहे थे।
इस मौके पर पीएम मोदी से मुलाकात के बाद रिंकू सिंह अन्य खिलाड़ियों से पीएम से भेंट की गई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। सभी खिलाड़ी पीएम मोदी से मिलकर काफी खुश नजर आ रहे थे।
