मुरादाबाद : फांसी के फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप
By Bhawna
On
मुरादाबाद। थाना बिलारी के गांव रुस्तम नगर सहसपुर में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सुसराल वाले महिला को लेकर सीएचसी बिलारी पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा दिया।
मायके वालों ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही परिजनों ने पति प्रेम सिंह, देवर विनीत, सास कुसुम, ससुर करन सिंह, नंद के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पति प्रेम सिंह, सास कुसुम,ससुर करन सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पांच प्रतिशत कमीशन न देने पर मनरेगा सेल के एकाउंटेंट ने दिव्यांग ठेकेदार को पीटा, जानिए फिर क्या हुआ?