मेरी माटी मेरा देश अभियान : विधायक को सौंपी गई घरों से संकलित मिट्टी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पूराबाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। आजादी का 75वां वर्ष पूरा होने पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत गुरुवार को ब्लाक सभागार में विकासखंड के प्रत्येक घरों से संकलित की गई मिट्टी मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता को सौंपी गई।
  
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार का संकल्प है कि देश के प्रत्येक शहीदों की स्मृति में गांवों में शहीदों के नाम की स्मारक पट्टिका लगाई जाएगी तथा प्रदेश के प्रत्येक गांवो से संकलित मिट्टी  केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। यह मिट्टी केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में नवनिर्मित विशाल शहीद स्मारक के उपयोग में लाई जाएगी। जिससे शहीदों के गौरव को कायम रखा जा सके। 

उन्होंने राम मंदिर निर्माण के साथ हो रहे विकास कार्यों से लोगों को विस्तार से अवगत कराया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अनीश मणि पांडे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दीपेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य देवता पटेल, महानगर उपाध्यक्ष रामप्रीत वर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश मिश्र, मंडल अध्यक्ष नंदकुमार सिंह, महामंत्री राजेश पाठक, धनजीत, संजय सिंह, नीरज सिंह, कोमल मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : बिना लाइसेंस बेची तम्बाकू तो होगी कड़ी कार्रवाई

संबंधित समाचार