Cricket World Cup 2023 : केन विलियमसन ने चोट से उबरने के बारे में कहा- हमने दूसरे खेलों के आंकड़ों पर अधिक भरोसा किया
चेन्नई। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने गुरुवार को कहा कि घुटने की चोट से उबरने और विश्व कप तक फिट होने के लिए उनकी टीम ने अन्य खेलों के आंकड़ों पर अधिक भरोसा किया। विलियमसन अपने दाएं घुटने में एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) की चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट से बाहर थे। वह विश्व कप में शुक्रवार को अपना पहला मैच खेलेंगे।
उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा,इस तरह की चोट से जुड़े कई तरह के आंकड़े हैं विशेषकर अन्य खेलों में, जिन पर हमने भरोसा किया। इनमें चोट से उबरने के लिए कई तरह के आंकड़े हैं। लंबे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे विलियमसन ने कहा कि यह दौर लंबा जरूर था, लेकिन अच्छा रहा।
उन्होंने कहा, जहां तक मेरे चोट से उबरने की बात है तो यह लंबी लेकिन अच्छी यात्रा रही जिसमें वास्तव में मैंने कुछ अच्छी प्रगति की। और जैसा कि मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि विश्व कप टीम में जगह मिलने से मैं वास्तव में उत्साहित था। मैं कल के मैच को लेकर काफी उत्साहित हूं जो हमारे लिए एक और बड़ी चुनौती होगी। विलियमसन आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए चोटिल हो गए थे और उसके बाद से उन्होंने किसी तरह की क्रिकेट नहीं खेली है।
ये भी पढ़ें : Cricket World Cup 2023 : चेपॉक की धीमी पिच पर बांग्लादेश के स्पिनरों से न्यूजीलैंड को रहना होगा सावधान
