अमरोहा : कॉटन वेस्ट ठेकेदार के घर से नकदी-जेवर समेत 10 लाख की चोरी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने किया मौका मुआय
नगर कोतवाली क्षेत्र की घटना, दो महीने बाद होनी है बेटी की शादी, मकान का ताला तोड़कर घुसे चोर, घटना के समय सोता रहा पूरा परिवार,
घर में हुई चोरी की जानकारी देती महिला।
अमरोहा, अमृत विचार। नगर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने कॉटन वेस्ट ठेकेदार के घर को निशाना बना डाला। मकान का ताला तोड़कर घुसे चोर घर में रखे करीब पांच लाख रुपए और सोने-चांदी के आभूषण समेत करीब 10 लाख रुपये का माल समेट कर ले गए। घटना के समय परिवार के लोग घर में ही सो रहे थे। गुरुवार तड़के महिला की आंख खुली तो घर का सामान बिखरा देख चोरी की जानकारी हुई। कारोबारी ने पुलिस को मामले की तहरीर दे दी है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छेबड़ा बाईपास निवासी रईस अहमद कॉटन वेस्ट फैक्ट्री में ठेकेदार हैं। बुधवार की रात चोर ताला तोड़कर उनके घर में घुस गए और नकदी-जेवर आदि समेट कर ले गए। चोरों ने घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया के घर में सो रहे परिवार के किसी भी सदस्य को इसकी भनक तक नहीं लग सकी।
गुरुवार तड़के परिवार की एक महिला की आंख खुलीं तो घर के दरवाजे का टूटा ताला और घर में सामान बिखरा देख उसने परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस ने चोरी की जानकारी दी। मकान स्वामी रईस अहमद ने बताया कि चोर अलमारी में रखे 5,00,000 रुपये और सोने-चांदी के जेवरात समेत लगभग 10,00,000 रुपये का सामान चुरा कर ले गए। पीड़ित ने बताया कि दो महीने बाद बेटी की शादी है।
घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। जेवरात व अन्य सामान खरीदकर घर में रखे थे। घर में घुसे चोर जेवर अन्य अन्य सामान के साथ नकदी भी समेट कर ले गए। चोरी की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार से चोरी हुए सामान की जानकारी जुटाते हुए जांच पड़ताल की। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : सर्पदंश से एक युवक की मौत, परिवार में मचा होराम
