अमरोहा: दीवार में कूमल लगाकर नकदी-जेवरात चोरी, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमरोहा, अमृत विचार। दीवार में कूमल लगाकर घर में घुसे चोर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर व 40,000 रुपये समेत सवा लाख का चुरा कर गए। चोरी की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। दीवार में लगा कूमल देख गृहस्वामी सारा माजरा समझ गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।

रहरा थाना क्षेत्र के गांव शंकरगढ़ी निवासी यासीन का घर गांव के बाहरी छोर पर है। बुधवार देर रात मकान की पिछली दीवार में कूमल लगाकर चोर अंदर घुस गए। इसके बाद चोरों ने कमरे में रखे सोने-चांदी के जेवर व 40,000 रुपये चुरा लिए। घटना के समय यासीन बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सो रहे थे। जबकि उनकी पत्नी आंगन में सो रही थी। गुरुवार तड़के यासीन की पत्नी नमाज पढ़ने के लिए उठी।

कमरे का दरवाजा खुला दिखा उन्हें चोरी की जानकारी हुई। यासीन ने बताया कि 18 नवंबर को उसकी दो बेटियों की शादी होनी है। इसके लिए उसने आभूषण खरीदे थे। नकदी भी बेटटियों की शादी के लिए पाई-पाई करके एकत्र की थी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें:- कैसे सामूहिक स्मृतियाँ संघर्षों को बढ़ावा देती हैं... चाहे तथ्यात्मक हों या मनगढ़ंत

संबंधित समाचार