बिजनौर: ढाबे पर खाना खाने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ी, मौत...परिजन कर रहे पोस्टमार्टम कराने की मांग
बिजनौर/हल्दौर, अमृत विचार। नूरपुर-बिजनौर हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ गई। ढाबे पर काम करने वाले लोगों ने उसे जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने युवक का पोस्टमार्टम कराने की मांग करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी जतिन कुमार (28) बुधवार को गांव छजुपुरा सादात के निकट एक ढाबे पर पहुंचा। उसने खाना खाया और वहीं सो गया। बृहस्पतिवार की सुबह ढाबे पर काम करने वाले लोगों ने उसे उठाकर अपने घर जाने को कहा। इस पर जतिन ने तबीयत खराब होने की बात कहते हुए किसी चिकित्सक के पास ले जाने के लिए कहा।
इसके बाद युवक को बालकिशनपुर चौराहा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में कोई सुधार नहीं होने पर उसे 108 एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष रामप्रताप सिंह का कहना है कि युवक शराब पीने का आदी था। परिजनों के कहने पर उसका पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का यही कारण पता चल सकेगा।
नहटौर में बुखार से महिला की मौत
बिजनौर। नहटौर में बुखार के चलते महिला की मौत हो गई। मोहल्लेवासियों ने पालिका प्रशासन से कीटनाशक का छिड़काव कराने तथा स्वास्थ्य विभाग से शिविर लगवाने की मांग की है। मोहल्ला जिगर कालोनी निवासी 35 वर्षीया शहनाज पत्नी इकबाल अहमद को दो दिन पूर्व बुखार आया था। परिजनों ने उसे नगर के निजी चिकित्सक के यहां भर्ती करा दिया। हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन उसे बिजनौर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही शहनाज ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत से उसके पति व चारों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्लेवासी महिला की मौत डेंगू से होना बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : कार से हो रही थी चरस की तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार
