बरेली: सोशल मीडिया की गवाही... छात्रा को ट्रेन के आगे फेंकने का आरोपी छंटा हुआ शोहदा है विजय

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि छात्रा को ट्रेन के आगे फेंकने का आरोपी विजय मौर्य छंटा हुआ शोहदा है। उसने सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उसके जरिए कई युवतियों से संपर्क बनाया हुआ है। इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर भी उसके कई अकाउंट थे। इनमें भी तमाम युवतियां जुड़ी हुई हैं।

विजय ने गांव के ही कुछ लड़कों के साथ एक गैंग बना रखा था जो यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम और दूसरी सोशल साइट्स पर फर्जी आईडी बनाकर तरह-तरह की वीडियो और फोटो डालकर लड़कियों को आकर्षित करने की कोशिश करता था। उसने इंस्टाग्राम पर विजय सक्सेना और यूट्यूब पर श्यामू ऑफिशियल नाम से भी फर्जी आईडी बना रखी है। इन पर लड़कों ने एक से बढ़कर एक वीडियो अपलोड किए हैं जिसकी वजह से उनके हजारों फॉलोअर भी बने हैं। विजय और उसके दोस्तों की शोहरत गांव में अच्छी नहीं है। उनकी पहचान शराब और सिगरेट के आदी और आवारागर्दी करने वालों में है।

सीसीटीवी कैमरे में साइकिल से अकेली जाती दिखी छात्रा
एसएसपी ने बृहस्पतिवार को घटनास्थल से लेकर छात्रा के गांव और कोचिंग तक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कराई तो बादशाह नगर गांव में एक बैंक शाखा में लगे कैमरे की फुटेज में छात्रा साइकिल से अकेली जाती हुई दिखाई दे रही है। इसके बाद एसएसपी ने रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर डॉक्टरों से छात्रा की हालत की जानकारी ली। उन्होंने परिवार वालों को आश्वासन दिया कि छात्रा की हालत में सुधार न हुआ तो प्रशासन से बात कर उसे एयरलिफ्ट कराकर दिल्ली एम्स भिजवाया जाएगा।

एसपी सिटी ने छात्रा की हालत में बताया सुधार
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि छात्रा के शरीर से काफी खून बह गया था। ब्लीडिंग न रुकने से उसकी जान को खतरा था लेकिन अब ब्लीडिंग रुक गई है। उसके ब्लड प्रेशर और पल्स में भी काफी सुधार हुआ है। डॉक्टरों ने कहा है कि अगर पांच-सात दिन हालत स्थिर रही तो वह जल्द स्वस्थ हो जाएगी।

बयान के लिए छात्रा के होश में आने का इंतजार
पुलिस मुख्य आरोपी विजय और उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब कई बिंदुओं पर विवेचना हो रही है। इस प्रकरण में पुलिस के लिए छात्रा का बयान अहम माना जा रहा है। इसलिए वह उसके पूरी तरह होश में आने का इंतजार कर रही है।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास: कमीशन अब पुरानी बात, पूरा पैसा हड़प गए...जानिए मामला

संबंधित समाचार