गौतम बुद्ध नगर: सोसाइटी में महिला की मौत का मामला, कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गौतम बुद्ध नगर: सोसाइटी में महिला की मौत का मामला, कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नोएडा। थाना सेक्टर-113 में स्थित एक आवासीय सोसाइटी के परिसर में कथित तौर एक कार की चपेट में आने से 76 वर्ष की एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने कार चालक के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंद्र ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 11 अक्टूबर को महागुन मॉडर्न सोसाइटी के अंदर पार्किंग से कार लेकर निकल रहे गौरव वालिया ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए वहां सैर कर रही एक बुजुर्ग महिला कृष्णा नारंग को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक महिला के परिजनों ने दो दिन तक कोई शिकायत नहीं दी।

उन्होंने बताया कि बीती रात सोसाइटी के सुरक्षा सुपरवाइजर कौशल कुमार की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक गौरव वालिया के खिलाफ एक मामला दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था। 

यह भी पढ़ें:-गोंडा में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत

ताजा समाचार

Farrukhabad: सपा नेता शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू एडवोकेट की गैंगस्टर एक्ट में साढ़े सात करोड़ से अधिक संपत्ति कुर्क...पांच बस सहित 14 वाहन भी किए सीज
जो दाउद को मारने पहुंच गया था पाकिस्तान, जूना अखाड़े ने उसी माफिया को बना दिया मठाधीश, मचा बवंडर
बदायूं: शौच करने गए बालक की डूबने से मौत, परिवार में कोहराम
CM योगी का अखिलेश पर तंज: सत्ता तो विरासत में मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं
गोंडा: बुआ-भतीजी की डूबकर मौत, तालाब में उतराता मिला शव, इलाके में सनसनी
Fatehpur: चेकिंग से रोकने पर झल्लाया युवक...हेड कांस्टेबल की फाड़ दी वर्दी, बिल्ला नोच कर मोबाइल भी तोड़ा