बरेली: ग्राम प्रधान ने लगाए ग्राम विकास अधिकारी पर गम्भीर आरोप, जानें पूरा मामला
बरेली, अमृत विचार। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान का विकास कार्यों में सहयोग ना करने तथा सरकारी खाते से बिना बतााए रुपए निकलने के संबंध में आज ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के साथ इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है।
यह भी पढ़ें- बरेली: देश के शहीदों को किया नमन, सभी वार्डों से आई मिट्टी और चावल के कलश
इस दौरान ग्राम पंचायत कुम्हरा के ग्राम प्रधान ने बताया ग्राम पंचायत कुम्हरा विकास खंड बिथरी चैनपुर बरेली में ग्राम विकास अधिकारी पिछले लगभग 8-9 माह से तैनात हैं, जो कि ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में किसी प्रकार का कोई भी सहयोग नहीं करते हैं।
जिसके कारण यहां कि ग्राम पंचायत के मजरा ग्राम आसपुर खूबचंद में 6-7 माह पूर्व प्राथमिक विद्यालय में टायलीकरण का कार्य हुआ था। जिसका इन्होंने पेमेंट लगाया था। इन्होने ग्राम प्रधान को बिना बताये लगभग 28,000 रुपए का पेमेंट किसी इरशाद नाम के व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिए, जिसका पता लगने पर इसका विरोध किया।
तो इन्होंने कहा कि पंचायत का सारे कार्यों में अपनी मर्जी से करूंगी, अगर मुझ पर ज्यादा दबाव बनाया तो तुम पर हरिजन एक्ट का मुकदमा लिखवा दूंगी। न तो इन्होंने अभी तक वितीय वर्ष 2023-24 कि निविदा निकलवाई है और ना ही ग्रामवासियों का कोई कार्य पड़ने पर फ़ोन रिसीव करती हैं।
इस सारे प्रकरण की सूचना इससे पहले जिला पंचायत राज अधिकारी , और खंड विकास अधिकारी को दी जा चुकी है। बावजूद इसके अभी तक ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं हुई हैं और ना ही इनका स्थानातरण किया गया है। जबकि उक्त दोनों अधिकारियों द्वारा इनका स्थानातरण करने का अस्वाशन दिया जा चूका है |
