बरेली: देश के शहीदों को किया नमन, सभी वार्डों से आई मिट्टी और चावल के कलश
बरेली, अमृत विचार। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आज देश के शहीदों को नमन कर आज भाजपा के मुख्य अथिति प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह रहे। इस दौरान शहीदों को नमन कर उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।उसके बाद महापौर उमेश गौतम, वन मंत्री अरुण कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, पूर्व महानगर अध्यक्ष डॉ के एम अरोरा समेत सभी पार्षदो व मौजूद लोगों ने शपथ ली।
कहा कि देश के लिए शहीद हुए सपूतों व रक्षा कर रहे वीर जवानों का हमेशा सम्मान करते रहेंगे। इस दौरान सभी वार्डो से आई मिट्टी को एकत्र किया गया। इस मिट्टी को शहीदों के लिए बनाए गए पार्कों में पौधों रोपण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं, एकत्र किए चावलों के कलश को मुख्यमंत्री योगी के पास भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रे में रखकर सामने आए कटे हाथ और पैर, कहती थी- डॉक्टर बनकर दिखाऊंगी...खूब रोया पिता
