हरदोई की सबसे व्यस्त सड़क के किनारे नाले में मिला युवक का शव, मर्डर-सुसाइड में उलझी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। शहर के पॉश इलाकों में घंटाघर के आसपास के मोहल्ले शामिल हैं। इस सबसे व्यस्त सड़क के किनारे निकले नाले में एक युवक का शव पड़ा मिला है। वहां पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर उसकी छानबीन शुरू कर दी है। युवक की हत्या की गई या फिर वह किसी हादसे का शिकार हुआ ? पुलिस इन दोनों गुत्थियों को सुलझाने में जुटी हुई है। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जांच की जा रही है।

बताया गया है कि शनिवार को कुछ लोगों ने शहर के बीच में घंटाघर रोड पर निकले नाले में किसी युवक के शव को पड़ा हुआ देखा। पैंट-शर्ट पहने युवक फिलहाल कहीं बाहर का मालूम पड़ रहा था। कुछ तो उसकी हत्या किए जाने की अटकलें लगाते हुए देखे गए,तो वहीं कुछ कहते सुने गए कि वह किसी हादसे का शिकार हुआ होगा। फिलहाल वहां पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर उसकी छानबीन शुरू करते हुए हत्या और हादसे की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह ने बताया है कि सारे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इस सारे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: झूंसी में दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, पितृ विसर्जन करने जा रहा था मृतक

संबंधित समाचार