लखनऊ: सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का क्रमिक अनशन जारी
लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा किए गए क्रमिक अनशन के शनिवार को चार दिन पूरे हो गए। आहृवान के तहत रविवार को भारी संख्या में शिक्षकों के जुटने की संभावना है।
प्रकोष्ठ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष शीलेंद्र राठौर ने कहा कि संजय सिंह को भाजपा सरकार के काले कारनामों को उजागर करने की सजा मिल रही है। षड्यंत्र पूर्वक ईडी ने सांसद संजय सिंह को गिरफतार किया गया है। इसी तरह पुरानी पेंशन की मांग को लेकर नई दिल्ली के रामलीला मैदान में गत एक अक्टूबर की शंखनाद रैली में नकेल डालने और पेंशन का समर्थन किए जाने से सरकार ने दमनकारी कार्य करते हुए जेल में डालने का काम किया है।
इस अवसर पर खेल प्रकोष्ठ की अध्यक्ष इश्मा जहीर, महापौर कानपुर , राजीव पांडे, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के मोहम्मद तकी, रानी कुमारी, डा. मुकेश यादव , विनोद पाल, अनिल जैन, ब्रजेश चंद्र पटेल ,तेज नारायण पांडे , शिवम मौर्य सोशल मीडिया ,उमेश मौर्या उधम सिंह, अनूप वर्मा आदि ने संबोधित किया।
यह भी पढ़ें: IND VS PAK Match: भारत की जीत पर सीएम योगी ने दी बधाई, लिखा ये संदेश
