पीलीभीत: 10 साल पहले लापता अविवाहित की पत्नी बनकर कराया 16 बीघा जमीन का बैनामा, जानिए फिर क्या हुआ?
पीलीभीत/, बिलसंडा, अमृत विचार। 10 वर्षों से लापता ग्रामीण की खुद को पत्नी बताकर एक महिला ने उसके हिस्से की 16 बीघा जमीन अपने नाम करा ली। तहेरे भाई ने लापता ग्रामीण के अविवाहित होने की बात कहते हुए गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना करेली क्षेत्र के गांव सिंधौरा खरगपुर निवासी गंगाराम ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि उसका चचेरा भाई रामकृष्ण पिछले 10 वर्षों से लापता है। इस अवधि में उसकी तलाश भी की गई ,लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। वह गूंगा एवं बहरा भी था। गांव के ही रामपाल के घर रहता था और वहीं से लापता हुआ था।
आरोप है कि एक बाहर की महिला रामवती को लापता रामकृष्ण की पत्नी दर्शाते हुए फर्जी दस्तावेज बनवाकर 16 बीघा जमीन रामवती के नाम करा ली गई। जबकि भाई रामकृष्ण अविवाहित था। लापता होने के बाद विवाहित दर्शाते हुए खेल कर दिया गया। पुलिस ने मामले में रामवती, धनपाल ,अनिल कुमार, हुकुम लाल और बुधपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: अतिक्रमण अभियान... नेताओं के अपने दावे, सिटी मजिस्ट्रेट से वार्ता कर एडीएम तय करेंगे चलेगा या नहीं?
