Shardiya Navratri 2023: आज नवरात्रि का पहला दिन, प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नवरात्रि की शुरुआत पर लोगों को बधाई देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘शक्ति प्रदायिनी मां दुर्गा हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आएं। जय माता दी।’’ नवरात्रि पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाती है तथा इसके बाद दशहरे का त्योहार आता है।
ये भी पढ़ें- मप्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, कमलनाथ-बघेल समेत कई बड़े नाम शामिल
