बर्फ की सफेद चादर से ढका कश्मीर: होटलों में बुकिंग फुल, पर्यटकों से गुलजार हुई घाटी  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में ताजा बर्फबारी ने यहां की वादियों को और भी मनमोहक एवं सुंदर बना दिया है, जिससे पर्यटकों की तादाद में खासा इजाफा देखने को मिल रहा है। पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की बढ़ रही संख्या से पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों के चेहरों पर खुशी और आनंद ला दिया है। 

उत्तरी कश्मीर का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग पूरी तरह से सफेद चादरों से ढक गया है। यहां का रमणीक स्थान पर्यटकों से भरा हुआ है। यहां होटलों में 100 प्रतिशत बुकिंग दर्ज की दर्ज की गयी है, मध्य कश्मीर का सोनमर्ग भी पर्यटकों से भरा हुआ है और यहां 80 प्रतिशत तक बुकिंग दर्ज की गयी है। 

पर्यटकों के अनुसार, गुलमर्ग की स्कीइंग, बर्फ से ढके पहाड़ और गोंडोला की सवारी का आकर्षण कई विश्व स्तरीय पर्यटन स्थलों से कहीं अधिक हो गया है। मुंबई की एक पर्यटक शांति देवी ने कहा कि उन्होंने कई देशों और शहरों में स्कीइंग की है, लेकिन गुलमर्ग जैसा अनुभव उन्हें पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा, "गुलमर्ग का अपना ही जादू है, यहां की बर्फ, यहां का मौसम और यहां के लोग, सब कुछ दिल को छू लेने वाला है।" 

पंजाब से आये एक पर्यटक समूह ने छह दिवसीय स्कीइंग अभियान पूरा करने के बाद गुलमर्ग की सुंदरता और आतिथ्य सत्कार को अद्वितीय करार दिया। उन्होंने कहा, "हमने दुनिया में कई जगहें देखी हैं, लेकिन गुलमर्ग जितनी खूबसूरत जगह हमने कहीं नहीं देखी" कश्मीर घूमने आयी पहली पर्यटक राबिया मिर्जा ने मुस्कुराते हुए कहा, "यह अप्रत्याशित रूप से एक सुखद यात्रा रही। यहां की गोंडोला की सवारी और स्कीइंग ने हमें आश्चर्यचकित कर दिया। यहां के लोग भी बेहद मिलनसार और मददगार हैं।" 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ताजा बर्फबारी के बाद पर्यटकों के आगमन में भारी बढ़ोतरी हुई है, इसके कारण सभी होटल पूरी तरह से भरे हुए हैं। देश भर से पर्यटकों को आमंत्रित करते हुए संबंधित अधिकारियों ने कहा कि गुलमर्ग में इस मौसम का असली आनंद वही लोग उठा सकते हैं, जिन्होंने यहां की बर्फीली ढलानों पर स्कीइंग का अनुभव किया है। 

उन्होंने कहा, " हमने सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी हैं, लेकिन पर्यटकों से अनुरोध है कि वे केवल निर्धारित और सुरक्षित स्कीइंग ट्रैक का ही उपयोग करें। " दूसरी ओर, सोनमर्ग में हुई बर्फबारी ने पर्यटन गतिविधियों को भी पुनर्जीवित कर दिया है और आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, एक से 27 जनवरी तक 87,693 पर्यटकों ने इस सुरम्य स्थान का दौरा किया, जिनमें 77,000 से अधिक घरेलू, 1,225 विदेशी और 9,000 से अधिक स्थानीय पर्यटक शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें :
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति मुर्मू समेत PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, सीएम योगी ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की अर्पित  

संबंधित समाचार