VIDEO : शिल्पी राज और श्वेता माहरा का गाना 'Bhawani Ke Bhajan' रिलीज, जानिए देवी मां के भक्तों से क्या कहा?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। गायिका शिल्पी राज और अभिनेत्री श्वेता माहरा का भजन 'भावनी के भजन' रिलीज हो गया है। भावनी के भजन गाना शिल्पी राज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल शिल्पी राज एंटरटेनमेंट से रिलीज हुआ है। शिल्पी राज ने इस गाने को आवाज दी है और इसके म्यूजिक वीडियो में वह श्वेता माहरा के साथ झूमती नजर आ रही हैं। 

शिल्पी राज ने इस गाने के जरिए देवी मां के भक्तों से कहा है कि जब कुछ भी समझ ना आए और जब कोई सहारा ना हो, तब मां भवानी का भजन कर लीजिए। आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे और सारे रास्ते खुल जाएंगे।

इस गाने को लेकर शिल्पी राज ने बताया कि मां भवानी जगत जननी और मानवता के कल्याण की प्रतिमूर्ति हैं। हम हमने खूब सुना है कि शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां भवानी अपने भक्तों की पीड़ा को दूर करती है। उनके उलझन को सुलझाती हैं, यदि उनका स्मरण पूरी श्रद्धा और तन्मयता से की जाए। इस चीज को हमने अपने गीत में पिरोकर आपके सामने प्रस्तुत किया है।  उम्मीद करती हूं कि आपको पसंद आएगी और आप मेरे हर गाने की तरह इसे भी खूब प्यार और आशीर्वाद देकर बाद बनाएंगे। भावनी के भजन के गीतकार विजय चौहान हैं। संगीतकार छोटू रावत हैं। डीओपी राहुल यादव और सुनील गुप्ता हैं। कोरियोग्राफी सैंडी ने की है। वीडियो निर्देशक नयन मौर्य हैं।

 

ये भी पढे़ं : PM मोदी का लिखा गाना 'गरबो' हुआ रिलीज, ध्वनि भानुशाली ने दी आवाज...देखिए वीडियो

 

संबंधित समाचार