रामपुर में डेंगू का कहर, 24 घंटे में सात लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

रामपुर/सैदनगर, अमृत विचार। रविवार को ब्लाक सैदनगर में चार लोगों की डेंगू की चपेट में आने से मौत हो गई । तीन मौतें नगलिया और एक मौत नगला गणेश में हुई। क्षेत्र में लगातार डेंगू बुखार से हो रही मौत के बाद दहशत का माहौल है। सैकड़ों बुखार से पीड़ित मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

अजीमनगर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जानलेवा बुखार फैला हुआ है। शनिवार को भी बुखार से तीन की मौत हुई थी। जबकि रविवार को क्षेत्र में महिला समेत चार की मौत हुई है। नगलिया निवासी इकबाल उम्र 60 वर्ष को आठ दिन से बुखार आ रहा था। दिल्ली में इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई। गांव निवासी सईद अहमद के दो वर्ष के बेटे हमजा की रविवार को तेज बुखार के चलते मौत हो गई। 

तीसरा मामला भी नगलिया गांव का ही है। गांव निवासी यासीन का बेटा नूर उम्र 20 वर्ष आठ दिन से बुखार की चपेट में था। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार शाम इलाज के दौरान मौत की खबर घर आई तो कोहराम मच गया। चौथा मामला पड़ोसी गांव नगला गणेश का है। गांव निवासी बुशरा उम्र 30 वर्ष को पांच दिन से बुखार आ रहा था। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे मुरादाबाद चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। रविवार को इलाज के दौरान बुशरा की मौत हो गई। बुखार से जान देने वाले सभी मरीजों की प्लेटलेट्स कम पाई गईं थीं। लगातार हो रही मौत के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

24 घंटे के भीतर सात लोगों की हुई मौतें
जनपद में 24 घंटे के भीतर 7 लोग काल के गाल समा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों के बावजूद भी मौतें होने का सिलसिला थम नहीं रहा हैं। बल्कि संख्या में काफी इजाफा हो रहा हैं। लगातार एक के बाद एक मौतें होने से महकमे के दावों की पोल खुल रही हैं। मालूम को विकास खंड सैदनगर में शनिवार को तीन लोगों की वायरल और बुखार की चपेट में आने मौत हो चुकी हैं। 24 घंटे पूरे बीते नहीं इस क्षेत्र में चार लोग मौत के मुंह में चले गए।

जनपद में 16 और मिले नए रोगी, संख्या पहुंची 482
रविवार को जनपद में 16 नए डेंगू के रोगी मिले हैं। मलेरिया विभाग के आंकड़ों के अनुसार शहरी क्षेत्र में 11, बिलासपुर में 1, चमरौआ में 3 और सैदनगर 1 रोगी मिला है। जिससे अब रोगियों की संख्या 482 तक पहुंच गई हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए लार्वा निरोधक दवा का छिड़काव किया गया। लोगों को आसपास के सभी लोगों को डेंगू, मलेरिया एवं अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी। 

सोते समय पूरे आस्तीन के कपड़े और मच्छरदानी लगाएं
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसपी सिंह ने कहा कि डेंगू के प्रकोप से बचने विभाग द्वारा ग्रामीण, शहरी इलाके में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। कहा कि बरसात के मौसम के बाद संचारी रोग काफी बढ़ जाता है जिसमें डेंगू, मलेरिया टाइफाइड रोग हैं। वर्तमान में जनपद में 86 केस एक्टिव है, जिसमें 62 केसों का घर पर उपचार चल रहा है। 

सात केस जिला अस्पताल में चार लोगों का उपचार प्राइवेट क्लीनिकों पर भर्ती हैं। डेंगू का पता चले कि घबराने की जरूरत नहीं है। डेंगू का मच्छर और लार्वा साफ पानी में पनपते हैं। यह मच्छर सुबह और शाम के समय काटता है। इसे बचने के लिए पूरे बदन को ढककर रखें, फुल बाजू पेंट और शर्ट पहनें। रात को समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। 

ये भी पढे़ं- रामपुर: मीटर रीडिंग लेने पहुंचे विद्युतकर्मियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा

 

संबंधित समाचार