लखनऊ के बलरामपुर और बीआरडी अस्पताल समेत 8 जिला अस्पतालों का होगा कायाकल्प, खरीदे जायेंगे करोड़ों के उपकरण

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी स्थित बलरामपुर चिकित्सालय समेत प्रदेश के आठ जिला चिकित्सालयों का कायाकल्प होना है। इसके लिए करीब 25 करोड़ की धनराशि खर्च करने की तैयारी प्रदेश सरकार ने कर ली है। बलरामपुर अस्पताल को 12.52 करोड़ रुपए के वित्तीय आवंटन को स्वीकृति मिली है।

इसके अलावा जिन अस्पतालों का कायाकल्प होना है उनमें अयोध्या स्थित जिला चिकित्सालय, शिकोहाबाद के राज नारायण महेश्वरी संयुक्त जिला चिकित्सालय (फिरोजाबाद), बरेली के जिला महिला चिकित्सालय, जौनपुर में महिला चिकित्सालय, हाथरस के बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय, सहारनपुर के टीबी सेनोटोरियम व बलिया के सोनबरसा स्थित 100 शैय्या युक्त चिकित्सालय का नाम शामिल है।

दरअसल, यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को जनसुलभ बनाने के दिशा में योगी सरकार प्रयासरत है। इसी के तहत चिकित्सालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर किया जा रहा है।  सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल समेत 8 जिला चिकित्सालयों में 25.02 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च कर इनके कायाकल्प किया जाये।

बलरामपुर जिला चिकित्सालय समेत अयोध्या के जिला चिकित्सालय, शिकोहाबाद के राज नारायण महेश्वरी संयुक्त जिला चिकित्सालय (फिरोजाबाद), बरेली के जिला महिला चिकित्सालय, जौनपुर में महिला चिकित्सालय, हाथरस के बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय, सहारनपुर के टीबी सेनोटोरियम व बलिया के सोनबरसा स्थित 100 शैय्या युक्त चिकित्सालय में भी उच्चीकरण व इंफ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ीकरण की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा।

बलरामपुर चिकित्सालय में 2 मदों में कुल 12.52 करोड़ रुपए के वित्तीय आवंटन को स्वीकृति मिली है। इसके अलावा राजधानी स्थित भाऊराव देवरस संयुक्त चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय बाराबंकी और मुरादाबाद स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में भी 2.26 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। 

लखनऊ के बलरामपुर जिला चिकित्सालय में कुल 12.52 करोड़ रुपए की लागत से 116 उपकरणों की खरीद की जायेगी। जिन उपकरणों की खरीद होनी है। उसमें रिमोट कंट्रोल युक्त इलेक्ट्रिक ऑपरेशन टेबल समेत 80 केटेगरी के सैंकड़ों मेडिकल इक्विप्मेंट्स, माइक्रोस्कोप युक्त डेंटिस्ट्री प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाले उपकरण शामिल हैं।

इसी प्रकार अन्य जिला अस्पतालों में भी मेडिकल इक्विप्मेंट्स की खरीदारी की जानी है। लखनऊ के भाऊराव देवरस संयुक्त चिकित्सालय में 62.99 लाख रुपए की लागत से 37 केटेगरीज व मुरादाबाद के पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में 34.45 लाख रुपए की लागत से 250 के करीब मेडिकल उपकरण की खरीद होनी है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: रामलीला के दूसरे दिन नारद मोह व रावण तपस्या का प्रसंग देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक, लोगों ने देखा लाइव प्रसारण...

संबंधित समाचार