रामपुर : पांच लाख नहीं मिलने पर विवाहिता को गला घोंटकर मारने का प्रयास, पति सहित सात पर रिपोर्ट दर्ज
रामपुर,अमृत विचार। भोट थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी फिरोजा का कहना है कि उसका निकाह 2022 में रुद्रपुर निवासी असलम से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन, बाद में ससुराल वालों ने उससे पांच लाख और कार की मांग कर दी।
मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ आए दिन मारपीट करते थे। आरोप है कि कुछ दिन पहले फिरोजा का गला घोंटकर मारने का प्रयास किया। इस मामले में पीड़िता ने भोट थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने पति सहित सात पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें: रामपुर: नगरिया सादात पर बाइक से टकराई ट्रेन, कई ट्रेन हुईं लेट
