लखनऊ: तेज हवाओं और बारिश ने बदला राजधानी का मौसम, छाया अंधेरा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में सोमवार शाम चली तेज हवाओं और हल्की बारिश ने राजधानी का मौसम बदल दिया। मौसम में आये अचानक बदलाव से पांच बजे के बाद ही अंधेरा छा गया। लोगों को वाहन चलाने के लिए लाइट जलानी पड़ी। वहीं दिन में तेज गर्मी के बाद अचानक हुई ठंड से लोगों का राहत मिली। हालांकि तेज हवाओं के साथ उड़ती धूल ने लोगों की समस्या बढ़ा दी है।

लखनऊ के अलावा आसपास के  जिलों में भी धूल भरी आंधी और  बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गन्ने और धान की फसलों का भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। यूपी में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदल रहा है। लखनऊ, बस्ती, बहराइच, गोंडा, सीतापुर, अयोध्या, गाजियाबाद बाराबंकी, शामली, सीतापुर समेत अन्य जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं अचानक हुई इस बारिश से 2023 क्रिकेट विश्वकप का आज हो रहा एक मैच रुक गया। यह मैच आस्ट्रेलिया तथा श्रीलंका की टीम के बीच खेला जा रहा है। राजधानी स्थित अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा यह मैच विश्वकप का चौदहवां एकदिवसीय मुकाबला है।   

यह भी पढ़ें: बहराइच में अचानक बदला मौसम, धूल भरी आंधी के साथ शुरू हुई बारिश, किसानों को हुआ भारी नुकसान

संबंधित समाचार