सोनेलाल पटेल पुण्यतिथि : CM योगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि, लिखा भावुक संदेश

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को अपना दल के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि शोषित और उपेक्षित लोगों के लिए उनका संघर्ष अविस्मरणीय है।

मुख्‍यमंत्री योगी ने मंगलवार को सोशल साइट 'एक्स' पर अपने संदेश में कहा कि ''सामाजिक न्याय के सशक्त हस्ताक्षर, अपना दल के संस्थापक, डॉ. सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि (17 अक्टूबर) पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! जिन सामाजिक विषयों को लेकर वे आजीवन मुखर रहे, उस दिशा में 'नए भारत' में व्यापक परिवर्तन हुआ है। शोषित और उपेक्षितों के लिए उनका संघर्ष अविस्मरणीय है।'' 

ये भी पढ़ें -लखनऊ : रुपयों के विवाद में दबंगों ने युवक को पीटा, मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार