रामपुर : पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को लगी गोली, अस्पताल में कराया भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अस्पताल में पशु तस्कर से जानकारी लेते एसपी

रामपुर,अमृत विचार। मंगलवार को केमरी पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़ हुई। पुल‍िस को देखते ही तस्‍करों ने फायर‍िंग शुरू कर दी।वहीं जवाबी फायर‍िंग में पुल‍िस ने दो तस्‍करों के पैर में गोली मारी है। घायलअवस्था में दोनों पशु तस्करों को अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार रात को पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान  सूचना मिली कि ग्राम मुंडिया कलां शमशान घाट के पीछे खेत में एक गोवंशीय पशु का वध करने की तैयारी चल रही है। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक केमरी पुलिस के साथ  मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करके बदमाशों को ललकारा। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से दो फायर कर दिए।

हालांकि प्रभारी निरीक्षक ने टीम की आत्मरक्षार्थ बदमाशों पर दो फायर कर दिए। जिससे दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। घायलअवस्था में दोनों पशु तस्करों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए पशु तस्कर नजीम उर्फ मुनीम पुत्र नसीम निवासी ग्राम बमनपुरा थाना खजुरिया जिसके दाहिने पैर में गोली लगी दूसरा बाबू उर्फ जावेद शाह पुत्र दलशेर शाह निवासी ग्राम पदपुरी थाना खजुरिया जिसके बांये पैर में गोली लगी। पुलिस को दोनों के पास से दो तमंचे, कारतूस,एक बाइक और  गोवंशीय पशु को काटने के उपकरण प्लास्टिक कट्टा आदि मिले।

ये भी पढ़ें : रामपुर : टैंकर की टक्कर से बाइक सवार युवती की मौत, दो घायल

 

संबंधित समाचार