बरेली: जोगी नवादा का दंगल बना हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक, हर धर्म से आते हैं यहां पहलवान
बरेली, अमृत विचार। जोगी नवादा में हर साल की तरह इस साल भी दंगल का आयोजन किया गया है। जिसमें देश के कोने-कोने से पहलवान दंगल लड़ने आते हैं। दंगल में चाहें हिंदू हो या मुस्लिम हर धर्म का पहलवान कुस्ती लड़ता है। इस दंगल को देखने के लिए दूर-दराज के शहरों से भी लोग आते हैं।
कई सालों से नवरात्र के दौरान दंगल का आयोजन होता आ रहा है। दंगल के आयोजक संजीव शर्मा ने बताया कि यहां पर नामी पहलवानों ने दंगल लड़ा है, उनको देखने के लिए भारी सख्या में लोग मौजूद रहते हैं।
पहलवान एक दूसरे को चारों खाने चीत करने में लगे रहते हैं। विजेताओं को इनाम भी दिया जाता है। 16 अक्टूबर से दंगल शुरू हुआ है, जो 24 तारीख तक रहेगा। देश के कोने-कोने से पहलवान यहां दंगल लड़ने आते हैं। यह दंगल राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल देश की एकता को जोड़ने का काम करता है।
यह भी पढ़ें- बरेली: प्राइवेट पार्ट में सरिया घुसने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
