कासगंज जेल से लखनऊ पेशी पर भेजा गया अब्बास अंसारी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कासगंज, अमृत विचार। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास लंबे समय के बाद कासगंज जेल से लखनऊ में पेशी के लिए भेजा गया है। यहां एनएसए के मामले में अब्बास की सुनवाई होनी है। कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार सुबह जिला जेल से अब्बास को लखनऊ भेज दिया गया है। यहां से सुनवाई के बाद उसे फिर से कासगंज जेल में लाया जाएगा।

माफिया मुख्तार के बेटे अब्बास पर कई मामले दर्ज हैं। अलग-अलग मामलों में अलग-अलग न्यायालय में उसकी सुनवाई हो रही है। इसी वर्ष फरवरी माह में अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल से कासगंज जेल लाया गया था। 

आरोप था कि चित्रकूट जेल में उसकी पत्नी निकहत उससे मिलती थी और उसे अनुचित लाभ पहुंचा जा रही थी। इसमें जेल प्रशासन की भी मिलीभगत थी। जेल प्रशासन के अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई थी। तब से अब तक अब्बास कासगंज की जेल में निरुद्ध है। अलग-अलग मामलों में अलग-अलग न्यायालयों में उसकी सुनवाई होती रही, लेकिन सभी सुनवाई ऑनलाइन की गई। कभी भी उसे कासगंज जेल से न्यायालय नहीं भेजा जा रहा था। 

कासगंज में उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। यहां उसकी मुलाकात भी सीमित है। उससे मुलाकात करने वाले सगे संबंधी भी नहीं पहुंच रहे हैं। इधर बुधवार को लखनऊ में अब्बास को न्यायालय में पेश होना है। यहां एडवाइजरी कोर्ट में उसकी सुनवाई होनी है। इसको लेकर कासगंज जिला प्रशासन ने अब्बास को जिला जेल से लखनऊ भेजा है। उसकी सुनवाई होनी है। उसके बाद उसे फिर से कासगंज जिला जेल लाया जाएगा।

 गुमसुम रह रहा है अब्बास
 फरवरी माह में चित्रकूट की जेल से कासगंज से लाया गया अब्बास जेल में गुमसुम ही रह रहा है। वह अपनी बात किसी से साझा नहीं करता है। उसके परिवार के लोग भी उससे मुलाकात करने नहीं पहुंचते हैं। जेल प्रशासन उसकी हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है।

अब्बास को एनएसए के मामले में सुनवाई के लिए लखनऊ न्यायालय में भेजा गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच उसे जिला जेल से लखनऊ भेजा गया है। सुनवाई के बाद उसे फिर से कासगंज जिला जेल लाया जाएगा। विजय विक्रम सिंह,  जेल अधीक्षक

ये भी पढे़ं- सिक्किम में हुई सैनिक की मौत का मामला: अफसरों और जनप्रतिनिधियों ने दुखा दिया जिले का दिल

 

संबंधित समाचार