सुलतानपुर: घर की खिड़की काटकर चोरों ने उड़ाया जेवरात व नगदी, हड़कंप
शिवगढ़, सुलतानपुर। कोतवाली शिवगढ़ क्षेत्र के हड़हा गांव में मंगलवार की रात चोरों ने घर के पीछे की खिड़की काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जानकारी पर पहुंची ने प्रारम्भिक जांच पड़ताल कर पूछताछ मे जुटी और अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली शिवगढ़ के उत्तरी छोर पर स्थित हड़हा गांव में चोरों ने लोहे की ग्रिल काटकर घर से जेवरात व नकदी की चोरी की है। हड़हा निवासी महेश प्रताप सिंह के घर रात में जब सो गये तो चोर पीछे के कमरे की खिड़की की ग्रिल काटकर कमरे में घुस गये।
कमरे में किसी की मौजूदगी न होने से चोरों ने आलमारी और बक्से का ताला तोड़कर करीब 10 हजार नकदी और महिलाओं के दो लाख के जेवरात व 10 हजार नकदी की चोरी की। सुबह जानकारी पर पहुंची शिवगढ़ पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल कर पूछताछ के बाद अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत किया हैं।
शिवगढ़ कोतवाल राजकुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के अनुसार घटना की तफ्तीश जारी है। घटना का मुकदमा अज्ञात पर दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: हजारों सीएचओ के वेतन से होगी रिकवरी, आन्दोलन की तैयारी
