लखीमपुर-खीरी: कोतवाली के सामने शोरूम से चोर बटोर ले गए 75 लाख का सोना और चांदी

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी निकाल ले गए चोर

निघासन खीरी, अमृत विचार। कोतवाली से चंद कदम दूर कस्बे के सिंगाही रोड स्थित नवीन प्रतिष्ठान राज ज्वैलर्स के शोरूम में बुधवार की रात चोर घुस गए। तिजोरी काटकर उसमें रखा करीब 400 सौ ग्राम सोना और एक क्विंटल चांदी चोरी कर ले गए।

चोरी गए माल की अनुमानित कीमत करीब 75 लाख रुपए बताई जा रही है। सीओ ने एसओ के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। डाग स्क्वायड और फील्ड यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में चोरों की दहशत व्याप्त हो गई। 

रकेहटी निवासी दिग्विजय गुप्ता ने सोमवार को सिंगाही रोड पर कोतवाली से चंद कदम पीड़ित आभूषण व्यापारी दिग्विजय गुप्ता ने बताया कि बीते सोमवार को सिंगाही रोड पर कोतवाली से करीब 50 मीटर की दूरी पर सोने चांदी का शोरूम खोला था, जिसका उद्घाटन एसडीएम अश्वनी सिंह ने किया था। शोरूम मालिक ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 8 बजे वह शोरूम बंद कर अपने घर चले गए। रोज की तरह गुरुवार की सुबह 9 बजे जब शो रूम खोलने पहुंचे। सामने का शटर खोलकर दुकान के अंदर गए तो वहां का दृश्य देख उनके होश उड़ गए।

शो रूम में रखी अलमारी और तिजोरी खुली पड़ी थी। डिब्बे बिखरे पड़े थे और उनमें रखे आभूषणों गायब थे। वह जब छत की तरफ गए तो दरवाजे टूटे हुए थे। शोरूम के भीतर के खाने में लगे आभूषणों को भी चोरों ने नहीं छोड़ा। काउंटर के सामने लगे लॉकर भी टूटे थे।

शोरूम मालिक ने चोरी होने की जानकारी व्यापारियों और पुलिस को दी। इससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। तमाम व्यापारी शो रूम पहुंच गए। सीओ राजेश कुमार, एसओ श्रद्धा सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

छत के ऊपर और शो रूम के अंदर तक चोरों के पैरों और शीशे पर उंगलियों के निशान मिले हैं। शो रूम मालिक ने बताया कि चोर करीब 400 ग्राम सोना और एक कुंतल चांदी चोरी कर ले गए हैं। इसके साथ ही चोर सीसी टीवी कैमरे की डीवीआर भी निकालकर अपने साथ ले गए।

डाग स्क्वायड और फील्ड यूनिट टीम भी मौके पर पहुंची। खोजी कुत्ता शो रूम के इर्द गिर्द ही घूमता रहा। फील्ड यूनिट के एक्सपर्ट ने घटना स्थल से फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए। शो रूम मालिक ने घटना कि तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

घटना के खुलासे के लिए टीमें लगाई गई हैं। साथ ही कस्बे में गस्त और बढ़ा दी गई है। टीमें जांच कर रही हैं। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा---राजेश कुमार सीओ निघासन खीरी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने एसपी कार्यालय पर किया हंगामा, बोला फांसी लगाकर आत्महत्या के अलावा और कोई चारा नहीं

संबंधित समाचार