उत्तराखंड: कुमाऊं में नार्को आतंकी नेटवर्क का खुलासा, दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

प्रिंटिंग प्रेस से तमाम फर्जी दस्तावेज बरामद, सील की

रुद्रपुर/देहरादून, अमृत विचार। जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा नार्को आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस और कुमाऊं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने ऊधमसिंह नगर जिले में नार्को आतंकी नेटवर्क का खुलासा करते हुए रुद्रपुर से इस माड्यूल के बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी दो मददगारों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने कोकीन (हेरोइन) सीमा पार से पंजाब ले जाने के लिए नार्को आतंकियों के फर्जी दस्तावेज बनाने में मदद की थी। 

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि बीती 30 सितंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो तस्करों को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले से गिरफ्तार कर करीब 5.30 करोड़ रुपये मूल्य की 34 किलोग्राम कोकीन बरामद कर इस नार्को-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था।

बरामद कोकीन उत्तरी कश्मीर से पंजाब जा रही थी। प्रारंभिक जांच में जम्मू-कश्मीर पुलिस को पता चला कि जब्त कोकीन सीमा पार से लायी जा रही थी और गिरफ्तार तस्करों ने चेकिंग से बचने के लिये फर्जी कागजात व नंबर प्लेटों का प्रयोग किया था। जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के पंजाब स्थित मकान से 5.30 करोड़ रुपये,  38 फर्जी नंबर प्लेटें, कई फर्जी पंजीकरण प्रमाणपत्र, नकली पासपोर्ट व रिवाल्वर बरामद की थी। ये फर्जी कागजात व नंबर प्लेटें ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर की एक प्रिंटिंग प्रेस में बनाए गए थे। 

रुद्रपुर में 20 दिन चला ज्वाइंट ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर पुलिस के यह इनपुट उत्तराखंड एसटीएफ से साझा करने के बाद सीओ एसटीएफ सुमित पांडे के नेतृत्व में टीम ने करीब 20 दिनों का जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। बुधवार देर शाम संयुक्त टीम ने रुद्रपुर में गांधी कॉलोनी स्थित पाल प्रिंटिंग प्रेस पर दबिश देकर इस मॉड्यूल से जुड़े कृष्ण पाल (28) पुत्र हरदयाल और दीपचंद (28) पुत्र गेंदन लाल (दोनों निवासी पैपुरा, तहसील बिलासपुर, जनपद रामपुर, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया।

मौके से काफी संख्या में फर्जी पासपोर्ट, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद कर प्रिंटिंग प्रेस को सील कर दिया गया। एसटीएफ ने दोनों अभियुक्तों को जम्मू कश्मीर पुलिस को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें- सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से होंगी जनता की समस्याएं दूर: रेखा आर्य

संबंधित समाचार