शाहजहांपुर: विवाहिता की हत्या कर शव फंदे पर लटकाया, पति समेत छह लोगों पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने गुरुवार शाम विवाहिता की हत्या कर दी और उसका शव फंदे पर लटका दिया। मृतका के भाई ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।  

जलालाबाद क्षेत्र के गांव जमदग्नि नगर निवासी गोविंद ने बताया कि उसने अपनी बहन 20 वर्षीय अर्चना की शादी पांच माह पहले थाना कलान के गुल्लाह निवासी मुनेंद्र के साथ की थी। बहन के ससुराल वाले दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे। ससुरालजन बाइक की मांग कर रहे थे।

मांग पूरी नहीं होने पर बहन को प्रताड़ित करने के साथ-साथ भूखा रखने लगे थे। आरोप है कि दहेज के लिए ससुराल वालों ने उसकी बहन को गुरुवार शाम को मार डाला और कमरे में कुंडे से साड़ी के फंदे से लटका दिया।

पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने पति मुनेंद्र, ससुर हरीनाथ, सुनील, अनिल समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: गन्ने के खेत में आग बुझाने के दौरान वृद्ध की जलकर मौत

संबंधित समाचार